बलूचिस्तान से गिरफ्तार नहीं किए गए कुलभूषण जाधव: बलूच नेता

asiakhabar.com | December 29, 2017 | 5:40 pm IST

क्वेटा, बलूचिस्तान। कुलभूषण जाधव की बलूचिस्तान से गिरफ्तारी का दावा करने वाले पाकिस्तान जल्द बेनकाब हो जाएगा।

एक बलूच नेता ने जाधव की गिरफ्तारी को लेकर पाक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। बलूच नेता हायर बायर मारी ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार नहीं किया गया है, वास्तव में उन्हें ईरान से अपहरण करने के बाद पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया।’ भारत पहले से ही पाकिस्तान के इस दावे को झूठा बताते आ रहा है।

ईरान से हुआ था जाधव का अपहरण-

बलूच नेता मारी ने अपने बयान में कहा, ‘जाधव का ईरान से अपहरण करने के बाद पाकिस्तानी सेना के जवानों को सौंपा गया। अतीत में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां धार्मिक चरमपंथियों ने अफगानिस्तान में बलूच शरणार्थियों का अपहरण किया और फिर उन्हें आईएसआई और पाकिस्तानी सेना को बेच दिया।’

अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि 70 और अस्सी के दशक के अंत में पाकिस्तान समर्थित तालिबान ने मासूम ‘मारी बलोच’ शरणार्थियों को मार डाला गया, उनके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। इस करतूत को अंजाम देने के लिए तालिबान ने पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से पैसे भी लिए।

पाकिस्तान का अमानवीय चेहरा उजागर-

25 दिसंबर को इस्लामाबाद में जाधव की मां और पत्नी के साथ सुरक्षा के नाम पर जिस तरह का व्यवहार किया गया उसका जिक्र करते हुए बलूच नेता हायर बायर ने कहा कि इससे पाकिस्तान के अमानवीय व्यवहार और लगातार बलूच महिलाओं पर हो रहे अपमान की दिशा में भारत और दुनिया की आंखें खुलनी चाहिए।

बलूच नेता ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान एक बुजुर्ग महिला का अपमान कर सकता है, जो भारत से यात्रा कर पाकिस्तान अपने बेटे से मिलने गई, तो इसकी कल्पना आसानी से की जा सकती है कि कैसे बलूच कैदी, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उनके साथ पाकिस्तानी सेना बर्ताव करती होगी।’

पाकिस्तान में गुप्त यातना कक्षों के अस्तित्व को रेखांकित करते हुए बलूच नेता ने कहा, ‘यहां तक कि पाकिस्तानी सीनेटर फरहतुल्ला बाबर ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान में गुप्त यातना सेल थे। पाकिस्तानी मीडिया ने उनके बयान का हवाला देते हुए कहा कि संसद और सुप्रीम कोर्ट समेत कोई नहीं जानता है कि पाकिस्तान में कितने ऐसे यातना कक्ष मौजूद हैं। न ही ये किसी को पता है कि उन गुप्त यातना कक्ष में मौजूद लोगों की संख्या कितनी है? जिन लोगों की पूछताछ के दौरान मृत्यु हुई, उनका भी आंकड़ा साफ नहीं है।’

पाकिस्तान पर भरोसा नहीं-

पाकिस्तान के धोखे के खिलाफ चेतावनी देते हुए बलूच नेता ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करने वाला कोई देश नहीं है, क्योंकि हम बलूचों का यह अनुभव रहा है और जिससे हमने सीख ली है कि पाकिस्तान- ‘वो जहरीला सांप है, जो उसी हाथ को काटता है, जिसे वो खिलाता है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *