बर्फ की चादर से ढ़क गया रोम, जनजीवन ठप लेकिन लोग कर रहे हैं एंजॉय

asiakhabar.com | February 27, 2018 | 5:34 pm IST

रोम। इटली की राजधानी रोम में इन दिनों भयंकर बर्फबारी हो रही है। सोमवार को रोम शहर एक बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहा था। भयंकर बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने भी एहतियातन कई कदम उठाए हैं। शहर के प्रमुख स्कूलों को बंद करने और यातायात सेवाओं में सार्वजनिक परिवहन को सीमित करने के आदेश दिए गए हैं।

कोलोजियम में आने वाले पर्यटकों ने इस बर्फबारी का दुर्लभ फोटो साझा किया है जो बड़ा ही रोमांचक लग रहा है। बताया जा रहा है कि आर्कटिक की तरफ से आए तूफान के बाद यूरोप के अधिकांश हिस्सों में तापमान में खासी गिरावट देखी गई। कहा जा रहा है कि इस सर्दी मौसम में यह सबसे निम्नतम स्तर तक पहुंच चुका है।

हिमपात के कारण पूरा शहर बाधित हो गया है। यहां के निवासियों को जनजीवन रुक सा गया है। बर्फबारी और हिमपात की वजह से सड़के और शहर की फुटपाथ स्लिपरी हो चुकी हैं। शहर के मशहूर साइट्स बर्फ की चादर में ढंकते जा रहे हैं।

2012 के बाद हुई बर्फबारी –

बर्फीली हवा सोमवार को केंद्रीय इटली और रोम पहुंची, जहां वर्ष 2012 से ही भारी बर्फबारी नहीं हुई थी। बर्फबारी के बाद यातायात संबंधी दिक्कतों के बावजूद, स्थानीय लोग और पर्यटक इस असमय हुई बर्फबारी का आनंद उठाने लगे।

दमकलकर्मी हटा रहे सड़कों पर जमी बर्फ –

सड़कों पर जमे बर्फ को हटाने के लिए दमकल कर्मियों को लगाया गया है और अभी तक यहां से किसी भी विमान के परिचालन को स्थगित करने की सूचना नहीं मिली है। विमानों के देरी से परिचालन की सूचना हालांकि प्राप्त हुई है और संबंधित यात्रियों को अपने विमान कंपनियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

रोमवासी ले रहे हैं बर्फ का आनंद –

आमतौर पर हरियाली दिखने वाले पार्कों में लोग बर्फ का लुत्‍फ लेते दिख रहे हैं। स्‍नोबॉल फाइट, स्‍लाइडिंग करते लोग तमाम दिक्‍कतों के बावजूद एंजॉय कर रहे हैं।

– बर्फबारी के कारण पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित है।

– सड़कों की सफाई के लिए आर्मी तैनात।

– रोमवासी ले रहे हैं बर्फबारी का आनंद।

– विंटर वंडरलैंड में बदला पिआज्‍जा नावोना, बर्निनी फाउंटेन।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *