पेरिस। फ्रांस के उत्तरपूर्वी शहर विंटजेनहेम में दिव्यांगों लोगों के लिए बनाए गये एक हॉलिडे होम में बुधवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी।
कोलमार शहर के उप अभियोजक नथाली कीलवासेर ने गुरुवार को बताया कि दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुयी है।
उन्होंने बताया कि भूतल पर सो रहे, सभी लोग आग लगने के बाद भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग सुरक्षित बाहर आ गए। कुल मिलाकर 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि ‘संभवतः’ आग धीमी गति से जलने वाली लौ के कारण लगी थी और धीरे-धीर लकड़ी के ढांचे को अपनी आगोश में ले लिया।
गौरतलब है कि कल स्थानीय समयानुसार 06:30 बजे आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट किए जाने के बाद लगभग 80 अग्निशामकों को हॉलिडे होम में आग बुझाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने तत्काल आग पर काबू पा लिया था।यह इमारत विकलांग लोगों के एक समूह की मेजबानी कर रही थी जो फ्रांसीसी शहर नैन्सी से आए थे।