लीले (फ्रांस)। फ्रांस के बचावकर्मियों ने ब्रिटेन जा रहे 11 बच्चों समेत 22
आव्रजकों को इंग्लिश चैनल पार करने के दौरान डूबने से बचाया। उनकी नाव टूट गई थी। फ्रांस के
समुद्री प्राधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन की एक मछली पकड़नेवाली नाव ने
मंगलवार दोपहर में संबंधित नाव को खतरे की स्थिति में देखा और फ्रांस के अधिकारियों को इसकी
जानकारी दी। आव्रजकों को बचाने के बाद उन्हें उत्तरी फ्रांस के बाउलोग्ने-सुर-मेर भेज दिया गया और
सीमा पुलिस के हवाले कर दिया गया। आव्रजक फ्रांस के रास्ते ब्रिटेन पहुंचने के लिए बड़े खतरे उठा रहे
हैं लेकिन ब्रिटेन का रवैया ऐसे लोगों को लेकर बेहद उदासीन है। सोमवार को जारी फ्रांस के आधिकारिक
आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अब तक 1,450 आव्रजकों को ब्रिटेन या फ्रांस के तटरक्षकों ने बचाया है।
यह संख्या पूरे साल 2018 की संख्या से ज्यादा है। फ्रांस में अभी बेहतर ग्रीष्म ऋतु चल रहा है जिस
वजह से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आव्रजक इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश में रहते हैं।
हालांकि इस तरह से चैनल पार करना अब भी खतरनाक है क्योंकि यहां के समुद्री रास्ते व्यस्त रहते हैं
और चैनल की धारा भी काफी प्रबल रहती है। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल अवैध आव्रजन के मुद्दे पर
बृहस्पतिवार को अपने फ्रांस के समकक्ष क्रिस्टोफ कास्टन के साथ बातचीत करेंगी।