राजीव गोयल
पेरिस। फ्रांस में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने
आए हैं। शनिवार को करीब 13,500 नए मामले सामने आए, अर्थव्यवस्था मंत्री ब्रुनो ली मेरी में भी संक्रमण की
पुष्टि हुई है। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है
लेकिन उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह घर से पृथक-वास में रहते हुए काम कर रहे हैं। मार्च से अब
तक वह संक्रमित होने वाले चौथे मंत्री हैं। यह लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब संक्रमण के 13,000 से ज्यादा नए
मामले सामने आए हैं। फ्रांस की स्वास्थ्य एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी फ्रांस के एसोन क्षेत्र के एक
अस्पताल से काफी संख्या में नए मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए यह साफ तौर पर संकेत है कि
फ्रांस को इस महामारी के बारे में चिंतित होने की जरूरत है। यहां 1,000 से ज्यादा ऐसे क्षेत्रों की पहचान की गई
है, जहां से संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महामारी से अब तक यहां 31,274 लोगों की मौत हो
चुकी है। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है।