सिडनी। फेसबुक पर दोस्ती करने में भला क्या हर्ज है। मगर, ये दोस्ती कब आपको ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना दे, कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सामने आया है। जहां पहले दोस्ती और प्यार का झांसा देकर एक व्यक्ति ने पैट्रीसिया मेस्टर को करीब 64 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
कथित तौर पर खुद को ‘कार्लोस’ बताने वाले ऑनलाइन स्कैमर से दोस्ती की भारी कीमत इस महिला को चुकानी पड़ी। अब वह महिला दूसरों को इस तरह के फ्रॉड से बचाने के लिए जागरुक करने की कोशिश कर रही है।
साल 2015 में पैट्रीसिया को ‘कार्लोस’ नामक के एक इटालियन व्यक्ति ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद नाइजीरिया के उस धोखेबाज के साथ उनकी बातचीत होने लगी। पैट्रीसिया ने कहा कि वह अन्य लोगों के चेतावनी देने के लिए वह सामने आकर अपनी कहानी बता रही है।
उन्होंने कहा कि वह व्यापार के लिए फेसबुक यूज करती थीं और किसी भी डेटिंग साइट पर रजिस्टर नहीं थीं। जब मुझे फ्रेंडशिप की रिक्वेस्ट मिली, तो मैंने सोचा कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा। उस समय मैं अकेलेपन से गुजर रही थी। ‘कार्लोस’ से बातचीत के दौरान पता चला कि उसकी अंग्रेजी अच्छी थी और वह ‘बहुत रोमांटिक’ था। कार्लोस ने महिला को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह एक स्थायी रिश्ते के लिए पार्टनर की तलाश कर रहा है।
उसने यह भी दावा किया था कि वह ब्रिसबेन में एक इंटीरियर डिजाइनर था, जो कि पैट्रीसिया के घर से दूर नहीं था। धीरे-धीरे वह कार्लोस के झूठे प्यार के जाल में फंस गई।
जब पहली बार पैट्रीसिया ने उससे बात की, तो उसे उसका लहजा अजीब लगा और उसे लगा कि वह अफ्रीकी मूल का नाइजीरियाई था।
यह सब आठ हफ्तों के अंदर ही हो गया था। पैट्रीसिया ने कहा कि धोखेबाज उससे कथिततौर पर कहा कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए मलेशिया में था और वहां उसका क्रेडिट कार्ड काम नहीं कर रहा है। उसे 600 डॉलर की जरूरत है। पैट्रीसिया ने वह राशि भेज दी। इससे बाद पैसों की मांग बढ़ती गई और एक बार उसे 7000 डॉलर भेजे। कार्लोस ने दावा किया कि वह सारा पैसा कोरियर भेजकर नगद में वापस कर देगा।
पार्सल प्रॉसेस के दौरान पैट्रीसिया ने देखा कि क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर उसका पार्सल अटक गया है और कैश के पैकेट को जाने देने के लिए 25 हजार डॉलर फीस भरनी होगी। उन्होंने पैसे दे दिए, तो मेलबर्न एयरपोर्ट पर पार्सल को फिर से जब्त कर लिया गया और वहां भी फीस भरने के लिए कहा गया। जिस दिन पार्सल आने वाला था, उस दिन फोन आया कि कार्लोस और उसके वकील का एक्सीडेंट हो गया है और उनके मेडिकल बिल को भरने के लिए पैसों की जरूरत है।
तब पैट्रीसिया ने पैसे भरने से इंकार कर दिया। उन्हें समझ आ चुका था कि वह फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की। लोगों को लगता है कि सिर्फ बेवकूफ लोगों से ही फ्रॉड किया जा सकता है। मगर, पढ़े लिखे और बुद्धिमान लोग भी झांसे में आ जाते हैं।