फिलीपीन में नौका में आग लगने से दो लोगों की मौत, करीब 100 लोगों को बचाया गया

asiakhabar.com | August 28, 2019 | 4:07 pm IST

तनिष्क गुप्ता

मनीला। फिलीपीन में समुद्र में एक नौका में आग लगने से दो लोगों की मौत हो
गई और करीब 100 लोगों को बचाया गया है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता अर्मांड बालिलो ने बताया कि
दक्षिण में जाम्बोआंगा डेल नॉर्ट प्रांत के डैपिटान शहर से ‘एम/ वी लाइट फेरी16’ में आग लग गई जिसे
काबू करने के प्रयास जारी हैं। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि नौका में कितने लोग सवार

थे।बालिलो ने बताया कि कम से कम 102 लोगों को बचाया गया है। माना जा रहा है कि आग इंजन
कक्ष से लगना शुरू हुई थी। अंतर-द्वीप नौका मध्य सेबू प्रांत के सेंटेंडर शहर से मंगलवार को निकली
थी। गौरतलब है कि फिलीपीन में नौका परिवहन का एक मुख्य साधन है, लेकिन इन नौकाओं में क्षमता
से अधिक लोगों के सवार होने, नौकाओं की खराब हालत और सुरक्षा के कमजोर उपायों के कारण यहां
भयानक दुर्घटनाओं का हमेशा खतरा होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *