फिलीपीन की नौका में लगी आग, बचाव कार्य जारी

asiakhabar.com | June 18, 2023 | 5:32 pm IST
View Details

मनीला। फिलीपीन की एक नौका में रविवार तड़के आग लग गई, जिस पर कुल 120 लोग (65 यात्री और चालक दल के 55 सदस्य) सवार थे। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य के लिए एक तटरक्षक जहाज भेजा गया है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
तटरक्षक बल ने कहा कि सिक्विजोर प्रांत से मध्य फिलीपीन के बोहोल प्रांत जा रही नौका एम/वी एसपेरैंजा स्टार में रविवार तड़के आग लग गई। हालांकि, तटरक्षक बल ने तत्काल यह नहीं बताया कि नौका पर सवार कितने लोगों को बचाया गया है या हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ है।
तटरक्षक बल द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो में नौका के पिछले हिस्से से आग की लपटें और काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य जहाज पर मौजूद तटरक्षक कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की बौछारें करते नजर आ रहे हैं। पास में मछली पकड़ने की एक नौका और एक अन्य जहाज को भी देखा जा सकता है।
लगातार आंधी, जहाजों के खराब रखरखाव, क्षमता से ज्यादा सवारियों को ढोने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण फिलीपीन में खासकर सुदूरवर्ती प्रांतों में नौका हादसे बेहद आम हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *