मनीला, 12 अप्रैल। बोहोल के पर्यटक द्वीप में हुए संघर्ष में मंगलवार को अबू सयाफ समूह के चार आतंकवादी और फिलीपींस का एक सैनिक मारे गए। सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि सेना और आतंकवादी समूह के बीच अभी भी संघर्ष जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सेना ने यह अभियान बोहोल के उत्तर में इनानबांगा के पास नदी में तीन नौकाओं पर सवार एक दर्जन बंदूकधारियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद शुरू किया। फिलीपींस की राष्ट्रीय पुलिस के महानिदेशक रोनाल्ड डेला रोजा ने सैनिक की मौत की पुष्टि की है, जबकि सशस्त्र बलों के प्रवक्ता रेस्टीट्यूटो पेडिल्ला ने चार आतंकवादियों की मौत की पुष्टि की है। मनीला में अमेरिकी दूतावास ने इस सप्ताह फिलीपींस में रहने वाले अमेरिकियों को बोहोल की यात्रा से बचने की सलाह दी थी। यह लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां अब तक कोई आतंकवादी घटना सामने नहीं आई थी।