टेगुसिगलपा। होंडुरास में राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज के खिलाफ जारी प्रदर्शन
के दौरान तीन लोग मारे गये हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में
बताया गया था कि हर्नांडेज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दो लोगों मारे गये हैं। पैस न्यूज ने शुक्रवार को
अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोड जाम करने के दौरान पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में एक 17 वर्षीय
युवक मारा गया। इसके साथ ही पुलिस और सैनिकों द्वारा की गयी गोलीबारी में मारे गये लोगों की
संख्या तीन हो गयी है। हर्नांडेज ने गुरुवार को बताया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने अशांति के
बीच देशभर में सेना और पुलिस को तैनात करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि होंडुरास में लोग
चिकित्सा तथा शिक्षा के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं और इसको लेकर राष्ट्रपति हर्नांडेज
के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।