लीमा। पेरू में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई है वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा लीमा के अरेक्विपा क्षेत्र में हुआ है जहां एक यात्री बस खाई में गिर गई। समाचार एजेंसी के अनुसार यह घटना कैमाना के नॉर्थ पैन-अमेरिकी राजमार्ग पर हुई। हादसे के दौरान बस एक पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
अरेक्विपा क्षेत्रिय सरकार के राष्ट्रीय एवं नागरिक रक्षा कार्यालय प्रमुख जैकलीन चोक ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की मौत हुई। हालांकि अब मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच चुकी हैं। अरेक्विपा क्षेत्र के गवर्नर यमीला ओसरियो ने कहा कि पेरू के पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या 44 हो गई है।
बस में कितने लोग सवार थे अभी इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि यह संख्या 45 हो सकती है। गौरतलब है कि पेरू में यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले जनवरी में भी भयंकर बस हादसा हुआ था जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी।