पेरिस में सड़कों पर मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से रोका

asiakhabar.com | November 11, 2017 | 5:15 pm IST

पेरिस। करीब 100 स्थानीय फ्रांसीसी जनप्रतिनिधियों ने उत्तरी पेरिस में सड़कों पर मुसलमानों को जुमे (शुक्रवार) की नमाज पढ़ने से रोकने का प्रयास किया। नेताओं ने सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थलों का इस तरह का इस्तेमाल मंजूर नहीं है।

पेरिस की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख वालेरिए पेक्रेसे के नेतृत्व में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने 200 लोगों के समूह को नमाज पढ़ने से रोका। विभिन्न समुदायों वाले पेरिस के उपनगरीय इलाके क्लीचे में यह कदम उठाने के बाद नेताओं ने फ्रांस का राष्ट्र गान गाया।

पेक्रेसे ने कहा, “सार्वजनिक स्थल पर इस तरह कब्जा नहीं किया जाना चाहिए।” नमाज के विरोध में हुए प्रदर्शन में क्लीचे के दक्षिणपंथी मेयर रेमी मुजेआऊ भी शामिल थे।

मार्च से हर शुक्रवार को सड़कों पर नमाज पढ़ी जाती है। यह कदम लोकप्रिय मस्जिद को बंद किए जाने के विरोध में उठाया जा रहा है। यह मस्जिद सरकारी भवन में थी।

मुजेआऊ ने कहा, “गृह मंत्रालय सड़कों पर नमाज पर रोक लगाए। शहर में हर किसी को स्वतंत्रता की गारंटी देने के लिए मैं जवाबदेह हूं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *