वाशिंगटन। पेंटागन ने मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए एक अरब डाॅलर देने की पेशकश की है और इसकी सूचना कांग्रेस को दे दी है। सोमवार सायं पेंटागन की बजट कमेटी ने कैपिटल हिल कांग्रेस को दी गई अधिसूचना में कहा है कि यह एक अरब डाॅलर 57 मील लंबी दीवार निर्माण, सड़क की मरम्मत और सीमा के दक्षिण हिस्से को दुरुस्त किए जाने के लिए उपयोग में लाया जाए।
इसके साथ ही रक्षा विभाग ने सोमवार की रात सेना इंजीनियर कोर को भी आदेश जारी कर दिया है कि इस दिशा में वह अपेक्षित क़दम उठाए। कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शहनानन ने होमलैंड सिक्यूरिटी सचिव क्रिस्टीन नीलसन को भी एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मेक्सिको सीमा पर 18 फ़ीट ऊंची दीवार यूमा और एल पासो के बीच बनाई जाने की जानकारी दी गई है।
विदित हो कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ़रवरी, 2019 में राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने के लिए घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने दीवार निर्माण के लिए अन्य एजेंसियों से फ़ंड जुटाने का संकेत दिया था। यही नहीं, ट्रम्प ने आपात स्थिति के अंतर्गत सेना के बुनियादी ढांचे के लिए आवंटित फ़ंड के इस्तेमाल किए जाने का भी दावा किया था। डेमोक्रेट नेताओं ने दीवार निर्माण के लिए फ़ंड ट्रांसफ़र को अनधिकृत बताया है और अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की धमकी दी है।