वेलिंगटन। चौदह दिन के अनिवार्य पृथकवास का नियम तोड़ने के कारण वेस्टइंडीज के
क्रिकेटरों के अभ्यास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि क्राइस्टचर्च में टीम
के होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि खिलाड़ी एक दूसरे से मिल जुल रहे हैं और साथ खाना खा रहे हैं जो
पृथकवास के नियमों का उल्लंघन है। वेस्टइंडीज की टीम 14 में से 12 दिन का पृथकवास पूरा कर चुकी है और
उसे यह अवधि पूरी होने तक अभ्यास की अनुमति नहीं रहेगी। पृथकवास की अवधि बढाई भी जा सकती है।
सीसीटीवी फुटेज वेस्टइंडीज क्रिकेट को भी भेजी गई जिसने खुद जांच करने और जरूरी होने पर अनुशासनात्मक
कार्रवाई का वादा किया। खिलाड़ियों की दूसरी कोरोना जांच बुधवार को होनी है। इसमें नेगेटिव आने पर ही
पृथकवास खत्म किया जायेगा। इसके बाद टीम क्वींसटाउन जायेगी जहां उसे न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दो अभ्यास
मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी मिल गई है और मंत्रालय के कदम का
वह समर्थन करता है।