पीएम मोदी ने पुतिन से कि मुलाकात, भारत-रूस संबंधों से जुड़े अनेक विषयों पर हुई चर्चा

asiakhabar.com | June 14, 2019 | 5:25 pm IST
View Details

बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर
पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय
रिश्तों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। पिछले महीने भारत में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त
जीत के बाद मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बिश्केक में बहुत
अच्छी मुलाकात हुई। बैठक में भारत-रूस संबंधों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं ने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत
करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते
हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि यह बहुत संक्षिप्त मुलाकात थी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण
रही। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत में रक्षा और ऊर्जा के विषयों पर विशेष ध्यान दिया
गया। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों की भी समीक्षा की तथा आगे की यात्रा पर बढ़ने की
बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में एके-203 कलाशनिकोव राइफल उत्पादन इकाई के लिए दिये गये समर्थन
पर रूसी राष्ट्रपति का आभार जताया। यह भारत-रूस का संयुक्त उपक्रम है। अमेठी के पास कोरवा में
मार्च महीने में मोदी ने इस इकाई का उद्घाटन किया था। राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों को
मजबूत करने में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत योगदान की प्रशंसा की और कहा कि रूस ने द्विपक्षीय
रिश्तों के विकास में उनकी पहल के लिए उन्हें अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द
एपोस्तले’ से सम्मानित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *