पाक रक्षा मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा- ‘भारत ने की कार्रवाई तो देंगे जवाब’

asiakhabar.com | February 6, 2018 | 5:50 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पड़ोसी मुल्क की तरफ से हुई फायरिंग में एक कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पाकिस्तान बौखला गया है।

इसी बौखलाहट में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर सीमा पार भारत की तरफ से कोई कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। दस्तगीर ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में कश्मीर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘उनके (भारत) पास उकसावे वाली कार्रवाई शुरू करने का अधिकार हो सकता है, लेकिन इस पर किस स्तर का जवाब दिया जाएगा, यह अधिकार हमारे पास सुरक्षित है।’

इस कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने की थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में दस्तगीर के हवाले से कहा गया है, ‘साल 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध है, लेकिन लड़ाई की स्थिति में इसे कमजोरी के तौर पर नहीं आंकना चाहिए।’

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दो दिन पहले ही पाकिस्तानी गोलाबारी में कैप्टन कपिल कुंडु समेत चार सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने कहा था कि अब हमारी कार्रवाई बोलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *