वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना मुल्ला फजलुल्ला पर 50 लाख डॉलर (करीब 32.5 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया है। यह आतंकी संगठन 2014 में पेशावर के सैन्य स्कूल समेत कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है। सैन्य स्कूल पर हुए हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर छात्र थे।
आतंकी फजलुल्ला पर यह इनाम ऐसे समय घोषित किया गया है जब अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ वाशिंगटन में हैं। अमेरिकी अधिकारियों से उनकी होने वाली वार्ता अफगानिस्तान में आतंक रोधी सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित रहने की संभावना जताई गई है।
अफगानिस्तान में एक दिन पहले ही अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला के बेटे के मारे जाने की खबर आई थी। अमेरिका के विदेश विभाग ने टीटीपी से अलग हुए आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार के सरगना अब्दुल वली और लश्कर-ए-इस्लाम के सरगना मंगल बाग पर भी 30-30 लाख डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया है। लश्कर-ए-इस्लाम पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर में सक्रिय है।