पाकिस्तान सेना प्रमुख ने कहा, भारत के साथ संबंध सुधारे सरकार

asiakhabar.com | December 21, 2017 | 3:46 pm IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने देश के सांसदों से भारत के साथ रिश्ते सुधारने को कहा है। बाजवा ने इस कदम में पाकिस्तानी सेना के समर्थन का भी आश्वासन दिया है। साथ ही सेना प्रमुख ने पाक राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि वो भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाए।

पाक सेना प्रमुख की ऐसी टिप्पणी से सभी चकित हैं। दरअसल, इससे पहले पाक सेना प्रमुख ने मुबंई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का समर्थन करने की बात कही थी। सेना प्रमुख बाजवा ने कहा था कि हर पाकिस्तानी नागरिक की तरह हाफिज सईद ने भी कश्मीर समस्या को सुलझाने में सक्रिय भूमिका अदा की है।

माना जा रहा है कि बाजवा ने का यह बयान अमेरिका की तरफ से लगातार बढ़ते दबाव की वजह से आया है। सीनेट समिति में उपस्थित हुए पाक सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी सरकार के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि पाक सरकार को भारत के साथ संबंधों को सुधारना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे पाक सेना का भी पूरा समर्थन रहेगा। जनरल बाजवा को इस बैठक में सीनेट अध्यक्ष रजा रब्बानी ने बुलाया था। बाजवा के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ नावीद मुख्तार भी थे।

हालांकि, जनरल बाजवा ने इसके बाद यह भी कहा कि भारत ने अपने काफी सैनिकों को पाकिस्तान के खिलाफ तैनात किया हुआ है। बाजवा ने पाकिस्तान में अस्थिरता और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप भी भारत पर लगाया। बाजवा ने कहा कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ भारत ने मजबूत जाल बिछा लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *