इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या रावलपिंडी में ऐसी जगह की गई है, जो हाई सिक्यूरिटी जोन में आता है।
पुलिस के मुताबिक अंजुम मुनीर राजा(40) अपनी मोटरसाइकिल से गुरुवार रात को घर जा रहे थे, उसी वक्त बैंक रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने पत्रकार राजा के सिर में बेहद नजदीक से 6 गोलियां मारीं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये हमला रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही हुआ। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
राजा सुबह के वक्त एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाते थे और शाम के वक्त इस्लामाबाद के एक उर्दू अखबार में काम करते थे। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में इस हाई सिक्यूरिटी जोन में किसी की हत्या होना वाकई सवाल खड़े करता है।
इस हत्या के बाद पाकिस्तान की मीडिया ने अपना विरोध जताया है। पाकिस्तानी मीडिया ने पत्रकार की हत्या करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए भी आवाज उठाई है।
पाकिस्तान दुनिया में पत्रकारिता के लिए सबसे खतरनाक मुल्कों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर आता है। पिछले साल मई में फ्रांस की एक एजेंसी Reporter without borders( RSF) ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया था।
2017 की वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स के मुताबिक पाकिस्तान 139वें स्थान पर आता है। पिछले 15 सालों में कम से कम पाकिस्तान में 117 पत्रकारों की हत्या हुई है।