पाकिस्तान में बारिश संबंधित घटनाओं पर 23 लोगों की मौत, 75 घायल

asiakhabar.com | June 27, 2023 | 6:12 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मॉनसून से पूर्व की बारिश का दौर शुरू हो चुका है और पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों ने जान गंवाई है।
यह जानकारी अधिकारियों ने देर सोमवार दी। पूर्वी पंजाब प्रांत में आपातकालीन सेवा रेस्क्यू-1122 के प्रवक्ता फारूक अहमद ने एक बयान में कहा कि सभी मौतें तीन अलग-अलग कारणों से हुईं, जिनमें बिजली का झटका लगना, डूबना और बिजली गिरने की घटनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “बिजली गिरने से नारोवाल जिले में पांच और शेखुपुरा जिले में दो लोगों की मौत हुई है। प्रांत में कम से सात लोगों की डूबने से मौत हुई है। वहीं के विभिन्न इलाकों में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है।”
वहीं, नारोवाल, लाहौर, चिनियट और शेखुपुरा सहित विभिन्न जिलों में बिजली का झटका लगने और दीवार तथा छत गिरने की घटनाओं के कारण कम से कम 75 लोग घायल भी हुए हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सोमवार सुबह राजधानी इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके शहजाद टाउन क्षेत्र में एक घर की छत गिरने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी।
स्थानीय पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और बारिश के मौसम में सावधान रहने, सावधानी से वाहन चलाने और बिजली के प्रतिष्ठानों तथा खंभों से दूर रहने की अपील की है।
उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विंग द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने प्रांतीय सरकार और जिला प्रशासन को विभिन्न जिलों के शहरी इलाकों में जमा पानी की निकासी के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, “देश के अन्य हिस्सों में यातायात के निर्बाध प्रवाह और सुरक्षात्मक तथा निवारक उपायों को सुनिश्चित करें। बरसात की स्थिति में सभी संबंधित संस्थानों की टीमों को जुटाएं और स्थिति की लगातार निगरानी करें और प्रशासनिक उपाय करें।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *