पाकिस्तान के रावलपिंडी में अस्पताल में गोलीबारी, दो की मौत

asiakhabar.com | August 31, 2019 | 5:30 pm IST
View Details

एजेंसी

रावलपिंडी। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल के
आपातकालीन वार्ड में शनिवार तड़के एक बंदूकधारी ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें कम से कम
दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बंदूकधारी पुलिस की वर्दी पहनकर अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ और
आपातकालीन विभाग में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों
की पहचान लारसाब और नवीद के रुप में हुई है। मृतक लारसाब अस्पताल में उपचार के लिए जबकि
नवीद उसकी तीमारदारी के लिए आया था।

अधिकारियों के अनुसार लारसाब ने हमलावर के पिता के खिलाफ दो दिन पहले ही मामला दर्ज कराया
था। इस घटना के बाद शहर के पुलिस उपाधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए और
घटना की जांच शुरू कर दी। हालांकि घबराए हुए डाॅक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया और
आपातकालीन विभाग बंद कर दिया। डाॅक्टरों का कहना था कि अस्पताल में उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं
है। डाॅक्टरों ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई बार पहले भी अवगत कराया
जा चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *