न्यूयॉर्क में पुलिस अधिकारियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड गोपनीय रखने वाला कानून रद्द

asiakhabar.com | June 10, 2020 | 5:42 pm IST
View Details

अल्बानी (न्यूयॉर्क)। अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के सांसदों ने मंगलवार को दशकों पुराने उस
कानून को रद्द कर दिया जिससे तहत कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्डों को गोपनीय रखा
जाता है। अधिकारियों के रिकॉर्ड और दुर्व्यवहार की शिकायतों को सार्वजनिक करने का यह कदम पुलिस की
जवाबदेही तय करने वाले उन कई विधेयकों में से एक है जिन पर राज्य विधायिका में विचार चल रहा है। काले
व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद ऐसे कानूनों को निरस्त किए जाने की
मांग की जा रही है। इनमें से कई विधेयकों का प्रस्ताव वर्षों पहले रखा गया था लेकिन पुलिस क्रूरता की निंदा
करते हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद इनकी मांग तेज हो गई है। सेक्शन 50-ए के नाम से पहचाने जाने वाले इस
कानून को रद्द करने से अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के दस्तावेज भी
सार्वजनिक किए जा सकेंगे। कानून में सुधार का हाल ही में समर्थन करने वाले गवर्नर एंड्रयू कुमो ने प्रदर्शनों के
मद्देनजर कहा कि वह इस कानून को रद्द करने के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। अभी केवल डेलवेयर राज्य में ही
ऐसा कानून है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *