वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में मंगलवार को एक तीन मंजिला छात्रावास में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने यह जानकारी दी।
श्री हिपकिन्स ने एक टीवी चैनल को बताया, “मेरे पास अलग-अलग रिपोर्टें आयी हैं, जहां तक मैं समझता हूं कि छह लोगों की मौत की पुष्टि पहले हो चुकी है और ऐसा लगता है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।”
इस बीच कई स्थानीय समाचार पत्रों ने बताया कि आग में 10 लोगों की मौत हो गई थी। वेलिंगटन जिला पुलिस ने हालांकि इन रिपोर्टों का खंडन किया है और कहा कि “प्रारंभिक आकलन यह है कि मृतकों का आंकड़ा 10 से कम है,” साथ ही पुलिस ने कहा कि अभी तक वे छात्रावास के भीतर नहीं पहुंच सके हैं।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “यह इमारत के अंदर जाना असुरक्षित है और जब तक हम इमारत तक नहीं पहुंच पाते और कितने लोग अभी इमारत के अंदर सुरक्षित है इसका पता नहीं लगा लेते, हम इस पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने लोगों की मौत हो गयी है और कितने लापता हैं। जितनी जल्दी हो सके हमारा ध्यान उन लोगों की पहचान करने पर है, जो हम कर भी रहे है।”
वेलिंगटन अग्निशमन और आपातकालीन विभाग ने कहा कि इमारत में 52 लोग थे, जिनमें से कई लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने कहा कि वेलिंगटन में तीन मंजिला छात्रावास की सबसे ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे आग लग गई।
अग्निशमन सेवा ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 20 आपातकालीन गाड़ियों मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने एक हवाई उपकरण का उपयोग करके इमारत की छत में पहुंच कर पांच लोगों की जान बचायी है।