वाशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के राष्ट्रपति का अकाउंट एक आम कर्मचारी ने बंद कर दिया। इसके बाद ट्विटर ने इसे मानवीय भूल करार दिया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को अचानक बंद हो गया।
जब उनका अकाउंट सर्च किया गया तो जवाब मिला की यह पेज मौजूद नहीं है। 11 मिनट गायब रहने के बाद उनका अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया। मामले की जांच में पता लगा कि टि्वटर के एक कर्मचारी द्वारा यह किया गया था।
कंपनी ने इसे मानवीय भूल कररा दिया है और आशंका जताई है कि यह सब जान बूझकर किया गया था। जिस कर्मचारी ने ट्रंप का अकाउंट डीएक्टिवेट किया था उसका गुरुवार को नौकरी पर आखिरी दिन था। कंपनी ने अपने एक बायन में कहा कि पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।