ओस्लो। योरप को आगामी दो वर्षों में पानी के अंदर बना पहला रेस्टोरेंट मिल जाएगा। नॉर्वे की एक कंपनी पानी में तीन मंजिला रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी में है। इसकी खासियत 36 फीट चौड़ी खिड़की होगी, जिससे लोग बेहद आसानी से समुद्र का नजारा देख सकेंगे।
फरवरी 2018 में “अंडर” नामक इस रेस्टोरेंट का निर्माण शुरू हो जाएगा जो संभवतः 2019 में पूरा हो जाएगा। स्नोहेटा कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले इस रेस्टोरेंट की मंगलवार को कुछ काल्पनिक तस्वीरें सामने आई है। बताया गया कि रेस्टोरेंट का आधा हिस्सा पानी में तो बाकी हिस्सा पानी की सतह से ऊपर होगा।
रेस्टोरेंट का 16 फीट हिस्सा पानी में डूबा रहेगा। इसकी दीवारों को खासतौर पर ऐसे बनाया जाएगा ताकि यह समुद्र के पानी की परिस्थितियों को आसानी से झेल सके। रेस्टोरेंट बनाने वाली कंपनी स्नोहेटा पहले भी कई अनोखे डिजाइन के लिए चर्चा में रही है। उन्होंने नॉर्वे के नेशनल ओपेरा और कई मशहूर होटल का निर्माण किया है।