काठमांडू। नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं और प्रतिनिधि सभा के स्पीकर देवराज घिमिरे के बीच मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न संसदीय समितियों के गठन पर सहमति बनी।
बैठक के बाद कानून मंत्री धनराज गुरुंग ने पत्रकारों को बताया कि संसदीय समितियों के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। बैठक के दौरान स्पीकर देवराज घिमिरे ने कहा था कि यदि संसदीय समितियों के गठन के मुद्दे पर सहमति नहीं बनी तो इसके लिए चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, कानून मंत्री धनराज गुरुंग समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नेपाल में पिछले साल 20 नवंबर को संसदीय चुनाव हुआ, लेकिन अब तक संसदीय समितियों का गठन नहीं हो सका है। इससे संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है।