काठमांडू। नेपाल में रविवार को आए भयानक तूफान और बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर जहां 35 हो गई है, वहीं मृतकों में तीन भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी पुष्टि हुई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। हालांकि राहत और बचाव कार्य भी बड़ी तेजी से चल रहे हैं जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों के साथ सेना भी जोर शोर से सहयोग कर रही है। इस बीच पुलिस ने बताया कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि करीब छह सौ घायल लोगों में कई की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर मौतें घरों की दीवार, पेड़ और बिजली के पोल गिरने से हुई हैं। मृतकों में शामिल तीन भरतीय नागरिकों में दो बिहार के मोतिहारी और सीतामढ़ी जिले तथा एक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले थे। सरकारी प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि तूफान से 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई है। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम नेपाल के बारा और परसा जिले में तूफान आया था जिसमें पहले मरने वालों की संख्या 27 और घायलों की संख्या 400 थी।