काठमांडू। नेपाल के कई इलाकों में हो रही बारिश के बीच पांच प्रमुख राजमार्गों में 34 स्थानों पर भूस्खलन होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है । इससे देश के प्रमुख राजमार्गों में से कोशी राजमार्ग, सिद्धार्थ राजमार्ग, कणार्ली राजमार्ग, राप्ती राजमार्ग, मध्य पहाड़ी राजमार्ग, अरनिको राजमार्ग सहित तानसेन रिडी-कोरला नाका सड़क पर यातायात का संचालन प्रभावित हुआ है।
सड़क विभाग के अनुसार बुधवार सुबह तक तमोर कोरिडोर, चतरा-मूलघाट-माझीटार-अमरापुर डांडा-गणेशचोक सड़क खण्ड, भालुवांग-लिवांग-रोल्पा माडीचौर, दारबोट सड़क और धनगढी-बुडर-स्याउले सड़क पूरी तरह बंद है। तमोर कोरिडोर के ही हेवाखोला और माझीटार सड़क खण्ड भी पूरी तरह से अवरुद्ध हैं। भालुवाङ-लिवाङ-रोल्पा माडीचौर सड़कखण्ड के प्यूठान जिले का गर्जेनी खण्ड अवरुद्ध है।
विभाग के अनुसार भूस्खलन के कारण तानसेन-रिडी-कोरला सड़क खण्ड म्याग्दी जिले में अवरुद्ध है। धनगढी-सहजपुर-बुडर-स्याउले सड़क कैलाली जिले का एक हिस्सा पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। इस हिस्से में करीब 300 मीटर तक भूस्खलन के बाद का मलबा जमा हो गया है। विभाग के मुताबिक करीब 100 मीटर तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से सड़कों को खोलने में दिक्कत आ रही है।