काठमांडो। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज कहा कि ऐसे समय में जब देश लंबे राजनीतिक उथलपुथल के बाद आर्थिक बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुका है, उसके लिए वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की खातिर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का अधिकतम इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।ओली ने यहां संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘डिजिटल नेपाल कांफ्रेंस’ में यह कहा था । उन्होंने साथ ही आगाह किया कि देश मौजूदा गतिशील विश्व के साथ कदमताल मिलाकर नहीं चला तो कोई भी उसके लिए इंतजार नहीं करेगा।