सियोल। नए साल के पहले दिन भले ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने राष्ट्र के नाम संदेश में अमेरिका को एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी थी, मगर अब उनके सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ उच्च स्तरीय बैठक के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने कहा कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न उत्तर कोरिया ने अगले हफ्ते बातचीत के लिए दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
दोनों देशों के बीच नौ जनवरी को बैठक होगी। इस बैठक के संबंध में मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने एक संदेश फैक्स किया, जिसमें उसने बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
एजेंडे में शामिल होगा ये मुद्दा-
मंत्रालय के प्रवक्ता हुआन ने संवाददाताओं से कहा कि-‘ एजेंडे में प्योंगयांग ओलंपिक और अंतर कोरियाई संबंधों में सुधार का मुद्दा शामिल होगा। उत्तर कोरिया द्वारा आईसीबीएम के साथ परमाणु परीक्षण की वजह से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।
फिर से चालू हुई हॉटलाइन-
वार्ता का यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है, जब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने नए साल के अपने भाषण में चेतावनी दी थी कि उनके पास एक परमाणु बटन है। हालांकि इस बयान के बाद ही किम जोंग ने अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक में अपनी टीम भेजने की बात कही थी।
इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने दोनों देशों के बीच वार्ता का प्रस्ताव रखा और उनके बीच हॉटलाइन करीब दो साल तक बंद रखने के बाद पुन: चालू की गई। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उनके अमेरिकी समकक्ष ट्रंप ने शीतकालीन ओलिंपिक के बाद तक संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं करने पर सहमति व्यक्त की।