यांगून। म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट ने कहा है कि देश को लोकतांत्रिक संघीय प्रणाली के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में एक बेहतर संविधान की आवश्यकता है। श्री मिंट ने शुक्रवार को 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा कि लोकतांत्रिक संघ के निर्माण के लिए आपसी विश्वास बहाली अनिवार्य है तथा इसे सभी वर्गों के सहयोग से हासिल किया जा सकता है। देश में मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी अभियान को शुरू किए जाने पर जोर देते हुए श्री मिंट ने कहा देश के सभी राज्यों और क्षेत्रों के संतुलित विकास से ही प्रगति हासिल की जा सकती है और सरकार बाजारोन्मुखी आर्थिक प्रणाली तथा निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार के उपनिवेश रहे म्यांमार को चार जनवरी 1948 को आजादी मिली थी।