धर्मशाला, 10 नवंबर (वेबवार्ता)। तिब्बत के धर्मगुरू दलाई लामा ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व को डेमोक्रेटिक दृष्टिकोण और अमेरिका के नेतृत्व से बड़ी उम्मीदें हैं।
दलाई लामा ने ट्रंप को भेजे गए बधाई पत्र में कहा कि तिब्बत के लोग और वह खुद प्राचीन बौद्ध संस्कृति को बचाए रखने के तिब्बती लोगों के प्रयासों को अमेरिका के राष्ट्रपतियों और अमेरिकी जनता द्वारा मिले समर्थन से सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने आगामी चुनौतियों को पार करने के लिए ट्रंप को शुभकामनाएं भी दीं। तिब्बत के निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने अलग संदेश में ट्रंप को जीत की बधाई दी।