सिओल। बच्चों की परीक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किए जाते हैं लेकिन आपने कभी सुना है कि इसके लिए विमानों की लैंडिंग रोक दी गई हो और बैंक देरी से खुले हों। ऐसा दक्षिण कोरिया में हुआ है, यहां करीब 5.90 लाख से अधिक छात्रों ने गुरुवार को आखिरकार बेहद महत्वपूर्ण कॉलेज प्रवेश परीक्षा दी।
यहां बीते दिनों आए भूकंप की वजह से पहली बार परीक्षा की तिथि में बदलाव किए गए थे। दक्षिण कोरिया प्रशासन ने परीक्षा के लिए कई इंतजाम किए थे। छात्रों को ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत न हो, इसलिए कई विमानों के लैंडिंग और टेकऑफ तक का समय बदल दिया गया था। यहां तक की स्टॉक मार्केट और बैंक एक घंटे की देरी से खुले जिससे यातायात में दिक्कत न हो।
परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी तादाद में शिक्षक, परिवार सदस्य व अन्य लोग परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए जमा हो गए थे। कई अभिभावकों ने तो धार्मिक स्थलों पर जाकर बच्चों के उत्तीर्ण होने के लिए विशेष प्रार्थनाएं की और कैंडल लगाई। भूकंप के डर से 200 बसें तैनातपोहांग में भूकंप के डर से छात्रों को वैकल्पिक केंद्रों पर ले जाने के लिए 200 बसें तैनात थीं।
बता दें कि देश में बीते दिनों 5.4 तीव्रता का दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था। बाद में 60 से अधिक झटके भी महसूस किए गए थे जिससे परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था।
विवाह के बेहतर प्रस्ताव मिलते हैं
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कॉलेज स्कोलेस्टिक एबिलिटी टेस्ट (सीसैट) परीक्षा नौ घंटे तक जारी रहती है और इसमें कोरियाई भाषा, अंग्रेजी, गणित जैसे विषय शामिल रहते हैं। परीक्षा से ही छात्रों का भविष्य तय होता है और उन्हें बेहतर संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलता है। यहां तक कि विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव भी मिलते हैं।
ऐसे थे प्रशासन के इंतजाम
– परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में यातायात रोका।
– 37 अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 98 विमानों के समय में परिवर्तन किया।
– छात्रों को समय से केंद्र पहुंचाने में मदद के लिए पुलिस कार भी तैनात।
– अंग्रेजी की परीक्षा के लिए हवाई अड्डों पर 35 मिनट के लिए टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई। विमानों को न्यूनतम 10 हजार फीट की ऊंचाई तय करने के निर्देश दिए गए थे।