वाशिंगटन। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शनहान ने कहा है कि हजारों और सैनिकों को अमेरिका-मैक्सिको सीमा की ओर भेजा जाएगा। सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर चल रहे विवादास्पद मिशन के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। वर्तमान में, लगभग 2,350 सैनिक सक्रियता से सीमा पर तैनात हैं, जहां वे साजो सामान मुहैया करा कर गश्ती एजेंटों की मदद कर रहे हैं और तारबंदी कर रहे हैं।मंगलवार को पेंटागन के एक संवाददाता सम्मेलन में, शनहान ने कहा कि ‘‘कई हजार’’ अतिरिक्त सैनिक सीमा मिशन पर तैनात होंगे, इस काम को 31 जनवरी तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसे सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। शनहान ने कहा कि होमलैंड सुरक्षा विभाग ने बाड़ लगाने और सीमा की ‘‘विस्तारित निगरानी’’ में अतिरिक्त मदद मांगी है।