बेनगाजी। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में स्थित आव्रजकों के एक हिरासत केन्द्र
पर बुधवार तड़के हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं। देश की संयुक्त राष्ट्र समर्थित
सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मलेक मेरसेट ने
बताया कि त्रिपोली के तजूरा स्थित हिरासत केन्द्र पर हुए हमले में 80 आव्रजक घायल भी हुए हैं।
मेरसेट ने एंबुलेंस में अस्पताल ले जाए जा रहे आव्रजकों की तस्वीरें भी साझा की हैं। लीबिया में संयुक्त
राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने हिरासत केन्द्र पर हमले की निंदा की है। इसमें 616 आव्रजक और शरणार्थी रह
रहे थे। लीबिया की सरकार ने इस हमले के लिए खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली स्वयंभू लीबियन
नेशनल आर्मी को जिम्मेदार बताया है। हफ्तार बलों के प्रवक्ता ने इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए फोन
करने पर कोई जवाब नहीं मिला।