तेजी से आगे बढ़ने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था की राह पर भारतः अमेरिकी मैगजीन

asiakhabar.com | November 10, 2017 | 5:04 pm IST

वाशिंगटन। अमेरिका की एक व्यावसायिक पत्रिका ने कहा है कि भारत ने भविष्य में तेजी से आगे बढ़ने के लिए डिजिटल मार्ग का विकल्प अपनाया है। लेकिन, देश को इसकी पूरी संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है।

अमेरिका की प्रबंधन पत्रिका हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में बुधवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि भारत में डिजिटल उठा-पटक की एक अनोखी कहानी कही जा रही है। सरकार की अगुआई में वहां डिजिटल रूप से सशक्त समाज का निर्माण किया जा रहा है।

“कैसे भारत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है” शीर्षक से लिखे लेख में यह बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि भारत ने इसकी चुनौतियों को कम करने के लिए डिजिटल प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसका मकसद आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में समावेशी विकास हासिल करने की पूरी संभावनाओं का लाभ उठाना है।

इस लेख को लिखने वाले शोधार्धियों अरविंद गुप्ता और फिलिप आर्सवाल्ड ने कहा कि लंबे समय के लिए भारत का विकास उतार चढ़ाव और गैर बराबरी भरा रहा है। देश को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए भी अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है।

गुप्ता आइजनहॉवर इन्नोवेशन फेलो और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के डिजिटल अर्थव्यवस्था एवं समाज के भविष्य पर काम करने वाली परिषद के सदस्य हैं। आर्सवाल्ड जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी के शार स्कूल फार पालिसी एंड गवर्मेंट के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *