इस्तांबुल। तुर्की और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों ने शनिवार को दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान व्यापार और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ोन पर सहमति बनी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्तांबुल में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने यूक्रेनी समकक्ष पेट्रो पोरोशेन्को के साथ संयुक्त वार्ता के बाद कहा कि दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एर्दोगन ने कहा कि उनके और पोरोशेन्को के बीच इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार पर एक संधि की योजना बनाने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस समझौते के साथ हमारा व्यापार 10 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।