तीसरी मंजिल से गिरा बच्चा, देखिए तीन पुलिस अफसरों ने कैसे बचाया

asiakhabar.com | February 23, 2018 | 4:05 pm IST

काहिरा। मिस्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर रहे बच्चे की जान तीन पुलिस ऑफिसर्स बचाते हुए नजर आ रहे है। इजिप्ट इंटीरियर मिनिस्ट्री ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इन पुलिस ऑफिसर्स की बहादुरी से एक बच्चे का जान बच गई।

पांच साल का बच्चा एक अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर लटक रहा था। तभी तीन पुलिस ऑफिसर जो कि बैंक की सुरक्षा के लिए तैनात थे, उन्हें इस बात की खबर लगी। बस बच्चे को बचाने की कोशिश में जुट गए। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग की। एक पुलिस ऑफिसर कुछ चीज ढूंढ रहा था, इतने में बच्चा नीचे गिरते हुए देख दो पुलिस ऑफिसर ने वहां रखे कारपेट को तुरंत उठाया कर बच्चे को उसमें कैच करने के लिए फैलाया। एक ऑफिसर ने बच्चे को पकड़ लिया और उसकी जान बचाने में कामयाब रहे।

मिस्र की सरकार ने स्टेटमेंट में बताया कि बच्चा एकदम ठीक है। जिस ऑफिसर ने बच्चे को कैच किया, उसे थोड़ी चोट आई लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीसरे फ्लोर की बालकनी से बच्चा कैसे गिरा और उसके माता पिता कहां थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *