बीजिंग। तिब्बत के अत्यंत पवित्र बौद्ध मंदिर जोखांग मठ में आग लग गई है। यह मठ भी यूनेस्को की वैश्विक धरोहर सूची में शामिल है। जोखांग मंदिर तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा में स्थित है। इस मठ में शनिवार शाम आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
कोई ब्योरा मुहैया कराए बगैर संक्षिप्त रिपोर्ट में बताया गया है कि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है। सभी निशानियां सुरक्षित हैं। जोखांग मंदिर को क्योइकांग मठ के नाम से भी जाना जाता है। तिब्बत के लोग इसे सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण मंदिर मानते हैं।
इस मंदिर की वास्तुकला भारतीय विहार, तिब्बती और नेपाली का मिश्रित रूप है। इस मठ का इतिहास 1300 साल पुराना है और यह कई संस्कृतियों का धरोहर माना जाता है। इस मंदिर में गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा है।