इस्लामाबाद। 2012 में तालिबान आतंकियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद पहली बार नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पाकिस्तान लौटी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मलाला का 6 सालों बाद यह पहला पाकिस्तान दौरा है। तालिबानी हमले के बाद मलाला ने पाकिस्तान छोड़ दिया था और इंग्लैंड में रहने लगी थीं।
हालांकि, मलाला की यात्रा को गुप्त रखा गया है और अपनी चार दिनी पाकिस्तानी यात्रा के दौरान वो पाक पीएम शाहिद खकान अब्बासी से भी मुलाकात करेंगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मलाला को अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर देखा गया।
बता दें कि 9 अक्टूबर 2012 को स्कूल जाते वक्त तालिबान आतंकियों ने मलाला की बस रोककर उसे सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद उसका बर्मिंघम में इलाज हुआ और तब से मलाला दुनिया में लड़कियों की शिक्षा और मानव अधिकारों की पहचना बन गई।