ताइपे। ताइवान में पूर्वी तट पर पर देर शाम आए भूकंप के चलते कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस भूकंप में जहां अब तक दो लोगों की जान चली गई है वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेंटर वेदर ब्यूरों के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 थी वहीं इसका केन्द्र को 18 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस भूकंप में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं पूर्वी किनारे पर बनी एक होटल आधी झुक गई जिसमें कई लोग फंस गए। इसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में दूसरी बार ताइवान में इतना जोरदार भूकंप आया है। इससे पहले यहां 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया था। ताइवान की भौगोलिक स्थिति कुछ इस तरह है कि वहां दो भूगर्भीय प्लेटें आपस में मिलती हैं। इसकी वजह से भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।