ताइपे। ताइवान की राष्ट्रपति ने देश की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से सोमवार को बातचीत में कहा कि उनका देश शांति के लिए अमेरिका और अन्य समान विचार वाले साझेदार देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।
राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने बोल्टन से बातचीत में उम्मीद जताई कि दोनों पक्षों में और अधिक सैन्य तथा सुरक्षा संबंधी आदान-प्रदान होगा तथा आर्थिक सहयोग बढ़ेगा। राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बोल्टन 2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में हैं।
उन्होंने गत बुधवार को ताइवान की अपनी सप्ताह भर लंबी यात्रा शुरू की और दोनों पक्षों के राष्ट्रीय सुरक्षा दलों के बीच गहन संवाद की वकालत की।
बोल्टन की ताइवान यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुद्दे के रूप में इस लोकतांत्रिक द्वीप के महत्व को रेखांकित करती है। अमेरिका और चीन के बीच तनाव के मद्देनजर भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
साई ने सोमवार को बाद में एक अलग समारोह में कहा कि चीन के सैन्य अभ्यास ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और शांति को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम संयंम बरतेंगे और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति को पुरजोर तरीके से कायम रखेंगे।’’