लंदन। 18 महीने के मासूम की कार के नीचे दबने से मौत हो गई। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कार का ड्राइवर उस बच्चे को नहीं देख सका और स्पीड ब्रेकर समझकर बच्चे पर से कार चढ़ा दी।
दरअसल ये कार ड्राइवर होटल की पार्किंग में गाड़ी लगाने जा रहा था, उसी वक्त नॉर्थ हैंपशायर में रहने वाला जैक्सन नाम का बच्चा कार के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।
कार के ड्राइवर डेनिस तिश्चैंको की मानें तो लड़के ने मास्क पहना था, उस वजह से वो उसे देख नहीं पाया। यही वजह रही कि कार मासूम पर से गुजर गई।
ड्राइवर डेनिस ने कहा कि- ” उसे लगा कि वो किसी स्पीड ब्रेकर पर से गुजर रहा है। मगर उसी वक्त कुछ लोग कार के आगे खड़े थे और उनका चेहरा देखकर मुझे लगा कि कुछ लगती हो गई है।”
इतने में ही कुछ लोग कार की शीशे पर हाथ मारने लगे। मगर कार के शीशे बंद होने की वजह से आवाज अंदर नहीं आई। मैं घबरा गया। घबराहट में मैनें कार रिवर्स कर ली। मैं कार कुछ देर ही ले जा पाया था कि एक महिला कार के अगले हिस्से से एक बच्चे को निकालते हुए दिखी। ये देखकर मैं और घबरा गया।”
इस मामले में ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।