डाक मतदान सेवा को लेकर रिपब्लिकनों में दुविधा की स्थिति

asiakhabar.com | August 22, 2020 | 5:35 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों में डाक मतदान
सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जहां सरकार की कुछ प्रिय एजेंसियों में शामिल डाक सेवा के
अधिकारियों ने खर्च में कटौती के उपाय लागू किये हैं। हर बार की तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकनों के
लिए इस स्थिति को और पेचीदा बना दिया है।
पोस्टमास्टर जनरल लुईस डिजॉय का कहना है कि वह सालाना होने वाले अरबों रुपये के खर्च में कटौती के लिए
प्रयास कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने लगभग हर रोज डाक सेवा की निंदा की है और वह इसे बेकार मानते हैं।
राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार डाक मतदान के बड़े स्तर की अपेक्षा के बीच डाक सेवा के
प्रबंधन में मदद के लिए अतिरिक्त धन दिये जाने का विरोध किया है।
डाक से मतदान में धोखाधड़ी होने की ट्रंप की आशंकाओं के बीच डेमोक्रेट और अन्य आलोचकों ने कहा कि
राष्ट्रपति डाक सेवा को डाक मतपत्र देने से रोककर इस बार के राष्ट्रपति चुनावों को कमतर आंकने की कोशिश कर
रहे हैं।
डिजॉय ने शुक्रवार को सीनेट की एक समिति से कहा था कि डाक सेवा चुनाव मतपत्र समय पर और सुरक्षित
पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच प्रतिनिधि सभा का शनिवार को एक विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें अमेरिकी डाक सेवा
परिचालन में हालिया बदलावों को वापस लेने वाले विधेयक पर चर्चा होगी। जिसे पारित किया जाना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *