डब्ल्यूएमए की डाक्टरों को चेतावनी, सेमेन्या से जुड़े नियमों को लागू मत करो

asiakhabar.com | May 5, 2019 | 5:56 pm IST
View Details

सिडनी। वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन (डब्ल्यूएमए) ने अपील की कि वे महिला एथलीटों
के वर्गीकरण को लेकर आईएएएफ के नए विवादास्पद लैंगिक नियमों को लागू नहीं करें। डब्ल्यूएमए ने
चेताया कि ऐसा करने का प्रयास नैतिक संहिता का उल्लंघन होगा। दक्षिण अफ्रीका की धाविका कास्टर
सेमेन्या ने पिछले हफ्ते एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) के कुछ महिलाओं को
टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम करने के लिए बाध्य करने की योजना के खिलाफ अदालत में मामला गंवा
दिया था। खेल पंचाट के फैसले का मतलब है कि अगर अधिक टेस्टोस्टेरोन के स्तर वाली महिला
एथलीटों को कुछ स्पर्धाओं में महिलाओं के रूप में हिस्सा लेना है तो उन्हें टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम
करने के लिए उपचार कराना होगा। आईएएएफ का तर्क है कि दो बार की ओलंपिक चैंपियन सेमेन्या के
जैसी एथलीटों को अन्य एथलीटों पर अनुचित फायदा मिलेगा। डब्ल्यूएमए के अध्यक्ष फ्रेंक उलरिच
मोंटगोमेरी ने हालांकि आस्ट्रेलिया ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन को साक्षात्कार के दौरान डाक्टरों को सलाह दी
कि वे इस नियम को लागू करने में भूमिका नहीं निभाएं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह बेहद
गंभीर स्थिति होगी अगर अंतराष्ट्रीय खेल नियमावली डाक्टरों को खिलाड़ियों को उनके शरीर के सामान्य
हालात को कम करने के लिए औषधि देने के लिए कहती है तो।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *