ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, सात लाख यूजर्स को नोटिस

asiakhabar.com | January 20, 2018 | 4:17 pm IST
View Details

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित संलिप्तता मामले में बड़ा कदम उठाया है। साइट ने रूस समर्थित इंटरनेट रिसर्च एजेंसी (आईआरए) से जुड़े 1,062 नए ट्विटर अकाउंट की पहचान की है।

राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए आइआरए से जुड़े कुल 3,814 अकाउंटों से 175,993 ट्वीट किए गए थे। इनमें करीब 8.4 फीसद ट्वीट अमेरिकी चुनाव से संबंधित थे। ट्विटर के 677,775 यूजरों ने रूस समर्थित अकाउंट को या तो फॉलो किया या इन अकाउंट से किए गए ट्वीट को लाइक और री ट्वीट किया था।

शनिवार को ट्विटर ने कहा, “2016 चुनाव के दौरान रूस से संबंधित विज्ञापनों को करीब से फॉलो कर रहे सभी यूजरों को ईमेल के जरिये नोटिफिकेशन भेजते हुए सतर्क किया गया है। नए चिह्नित अकाउंट ब्लॉक भी कर दिए गए हैं।”

ट्विटर ने अमेरिकी सीनेट कमेटी से कहा कि वह सभी यूजरों को आइआरए से संबंधित अकाउंट के बारे में व्यक्तिगत रुप से सूचित करेगा। ट्विटर की अमेरिकी पब्लिक पॉलिसी के निदेशक कार्लोस मोंजे समेत फेसबुक और यूट्यूब के अधिकारियों ने यूएस कॉमर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी समिति को बताया कि ट्विटर ने आतंक संबंधी कंटेंट के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रखी है।

ट्विटर 2018 में यूजरों को फेक अकाउंट और भ्रामक कंटेंट से बचाने के लिए नई तकनीक विकसित करने की भी तैयारी में जुटा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *