वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सउदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई जिसमें दोनों पक्षों ने ईरान और मानवाधिकार मुद्दे पर चर्चा की। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। व्हाइटस हाउस के हवाले से समाचार पत्र द हिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व के देशों में स्थिरता लाने में सउदी अरब की भूमिका, ईरान पर दबाव बनाने और मानवाधिकार के मुद्दों पर चर्चा की। दरअसल यह बातचीत पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद मानवाधिकार को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद पहली बार हुई है। वैसे ट्रंप प्रशासन पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले को निपटने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना झेल रहा है। उल्लेखनीय है कि पत्रकार जमाल खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे और साउदी राजतंत्र के आलोचक भी थे। गत दो अक्टूबर को इस्तानबुल के वाणिज्य दूतावास में उनकी हत्या तब कर दी गई जब वह तलाक के दस्तावेज लेने गए थे। खशोगी तुर्की की एक महिला से निकाह करने वाले थे।