ट्रम्प ने दी गोलन हाइट को इज़राइल के पक्ष में मान्यता, हमस ने राकेट दागा

asiakhabar.com | March 26, 2019 | 4:59 pm IST
View Details

लॉस एंजेल्स। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ‘विवादास्पद’ गोलन हाइट को इज़राइल का अधिकृत क्षेत्र मानकर मान्यता प्रदान कर दी है। इज़राइल ने सन 1967 के युद्ध में सीरिया से गोलन पहाड़ियों पर क़ब्ज़ा कर लिया था और तब से इस क्षेत्र को लेकर मिडल ईस्ट सहित अरब वर्ल्ड में इज़राइल के साथ तनातनी बनी हुई थी।

इज़राइल ने सन 1981 में गोलन हाइट को अपनी सीमाओं का एक हिस्सा मान लिया। हालाकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे मान्यता देने से इनकार कर दिया था। चार दशक से अमेरिकी विदेश नीति से हटकर ट्रम्प ने ऐसे समय गोलन हाइट को इज़राइल का अधिकृत क़ब्ज़ा स्वीकार कर मान्यता दी है, जबकि इज़राइल में नौ अप्रैल को आम चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का अस्तित्व दांव पर लगा है। सीरिया ने ट्रम्प की इस घोषणा की कड़ी निंदा की है और उसकी संप्रभुता को चुनौती बताया है।

न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार की सुबह राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त बातचीत के बाद नेतन्याहू को स्वदेश लौटना पड़ा। इसका कारण यह था कि इज़राइल सीमा पार ग़ाज़ा पट्टी से एक कथित आतंकी गुट हमास ने इज़राइल की राजधानी तेल अवीव से 20 मील दूर मिशमेरेट नामक कस्बे में राकेट लांचर दागा। लांचर एक घर की छत पर गिरा। घर तहस-नहस हो गया, जिसमें एक शिशु और दो बच्चों सहित परिवार के छह लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

इज़राइली सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि राकेट लांचर की चपेट में यह क़स्बा इसके सुरक्षा कवच ‘आइरन डोम’ से कैसे बच निकला, इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर हमास के नेता याहया सिन्वेर ने राकेट लांचर की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार किया है। हमास की इस आतंकी कार्रवाई की निंदा करते हुए विपक्ष में मिलेजुले ब्ल्यू व्हाइट पार्टी के नेता ग्रंत्ज़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू देश की सुरक्षा और अखंडता के संरक्षण में विफल रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *