वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि गोलन हाइट अधिकृत तौर पर इज़राइल के अधिकार होने की मान्यता दी जानी चाहिए। इज़राइल ने 1967 में इज़राइल अरब युद्ध में सीरिया से गोलन हाइट पर क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र तब से इज़राइली आधिपत्य को नकारता आया है। गोलन हाइट चार सौ वर्ग मील क्षेत्रफल ऊबड़ खाबड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस मुद्दे को लेकर दशकों से मध्य एशिया में ख़ासा विवाद बना हुआ है।
सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के लिए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार महत्वपूर्ण है। अगले महीने नौ अप्रैल को इज़राइल में चुनाव हो रहे हैं। प्रधान मंत्री नेतन्याहू चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी यह पाँचवीं जीत होगी। ट्रम्प नेतन्याहू को गोलन हाइट के रूप में उपहार देना चाहते हैं। इसलिए अपने चहेते बेंजामिन नेतन- याहू को चुनाव पूर्व उपहार स्वरूप इज़राइल को गोलन हाइट की महत्ता जताते हुए इसे मान्यता दिए जाने की वकालत की है। लेकिन ट्रम्प के इस क़दम की कांग्रेस और अन्यान्य देशों में आलोचना हो सकती है।