वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से कथित संबंधों को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा, “मैंने किसी पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए 130,000 डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) नहीं दिए। अगर मेरे वकील ने कोई भुगतान किया है तो इस बारे में उनसे ही पूछा जाए।”
डेनियल्स ने हाल में ट्रंप से अपने संबंधों को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया था। डेनियल्स ने यह भी कहा था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्हें इस मामले में चुप्पी साधने के लिए एक लाख 30 हजार डॉलर दिए गए थे।
डेनियल्स के अनुसार, इस बात को सार्वजनिक नहीं करने के लिए उन्होंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसी समझौते से बाहर आने के लिए डेनियल्स ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा किया है। डेनियल्स का दावा है कि ट्रंप इस समझौते का हिस्सा नहीं हैं इसलिए यह अवैध है। दूसरी तरफ ह्वाइट हाउस और ट्रंप के वकील माइकल कोहेन इन आरोपों से इन्कार करते आ रहे हैं। कोहेन ने हालांकि डेनियल्स को अपने निजी अकाउंट से भुगतान करने की बात स्वीकारी है लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं किया।
इस विवाद में ट्रंप के बयान के बाद डेनियल्स के वकील माइकल अवेनाती ने कहा, “सब्र का फल मीठा होता है। ट्रंप के बयान से हमारा केस और मजबूत हुआ है। आप बिना दूसरे पक्ष की जानकारी के कोई भी समझौता नहीं कर सकते। जब कोई समझौता ही नहीं है तो डेनियल्स अब अपनी बात रखने को पूरी तरह आजाद हैं।”